(अपडेट) मोदी झुकता है या तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामनेः प्रधानमंत्री

(अपडेट) मोदी झुकता है या तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामनेः प्रधानमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) मोदी झुकता है या तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामनेः प्रधानमंत्री


(अपडेट) मोदी झुकता है या तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामनेः प्रधानमंत्री


(अपडेट) मोदी झुकता है या तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामनेः प्रधानमंत्री


बालाघाट, 09 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं और कह रहे हैं मोदी को हराने के लिए गठबंधन किया है, लेकिन असल में इंडी गठबंधन के नेता मोदी को नहीं, देश के विकास को रोकना चाहते हैं। इसीलिए ये लोग मोदी को गालियां और धमकियां दे रहे हैं। मोदी के लिए मेरा भारत ही मेरा परिवार है। अपनी तिजोरियां भरने राजनीति में आए लोग मोदी को धमकी न दें, मोदी तो अपनी कमाई भी देश के लिए समर्पित कर देता है। मोदी भक्त है महाकाल का। मोदी या तो जनता जनार्दन के सामने झुकता है या महाकाल के सामने। मैंने महाकाल से देशसेवा के लिए गालियां और अपमान को बर्दाश्त करना सीखा है और मैंने देशविरोधी ताकतों को अंजाम तक पहुंचाना भी सीखा है। मोदी इनकी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री मंगलवार को मप्र के बालाघाट में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल, बालाघाट से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी भारती पारधी और मंडला से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित रहे।

मोदी ने कहा कि आज की रैली में आया जनसैलाब केसरिया सागर की तरह दिखाई दे रहा है। माताओं और बहनों का हुजूम और जनसमर्थन ने चार जून के परिणाम को पहले ही बता दिया है। कुछ समय पहले हुए मप्र के विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से साफ कर दिया था। अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता भाजपा से नहीं, बल्कि आपस में लड़ रहे हैं। मप्र के कोने-कोने में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ का नारा गूंज रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव 21वीं सदी के भारत के लिए बहुत अहम है। यह चुनाव किसी को सांसद बनाने का नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण का मिशन है, विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करने का चुनाव है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकारें अपनी समस्याएं लेकर दूसरे देशों में जाती थीं, मगर अब समय बदल चुका है। आज विश्व के बड़े-बड़े देश मुद्दे लेकर हल करने के लिए भारत से बातचीत करते हैं। देश का ऐसा रुतबा देखकर हर हिन्दुस्तानी का हौसला बढ़ जाता है। आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस पुरानी सोच के साथ चलती रही। कांग्रेस को आजादी की लड़ाई का अहंकार था, जिसके कारण उन्होंने सत्ता की लड़ाई में आम जनमानस के त्याग, तपस्या और बलिदान को नकार दिया। एक परिवार का कुनबा कांग्रेस पर हावी हो गया, जिसकी सोच ने देश को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया था। कांग्रेस सोचती थी कि भारत एक गरीब देश है और गरीब देश को आधुनिक सड़कों, हाईवे, ट्रेन और हवाई अड्डों की क्या आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सुविधाओं को केवल अपने शहरों में सीमित रखते थे और आम जनता उसके लाभ से वंचित रह जाता था। लेकिन सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र के साथ भाजपा सरकार देश के गांव को प्राथमिकता दे रही है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर आजतक किसी सरकार ने इतना खर्च नहीं किया, जितना भाजपा की सरकार कर रही है। भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश का कायापलट कर दिया है। यही विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत की मोदी की गारंटी है। ये बदलाव और विकास तो अभी ट्रेलर है, अभी तो देश को बहुत आगे लेकर जाना बाकी है। मोदी मेहनत करता है क्योंकि उसके लक्ष्य बहुत बड़े हैं। जिस तरह दिवाली पर एक फुलझड़ी से रॉकेट को लॉन्च किया जाता है ठीक उसी तरह अब तक भाजपा द्वारा किया गया काम तो सिर्फ फुलझड़ी है। अभी तो विकास का रॉकेट भारत को ऊंचाइयों पर ले जाएगा। भारत के पूरे सामर्थ्य से असली दिवाली मनानी तो अभी बाकी है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है। भाजपा ने समाज के उस दलित, पिछड़ा और आदिवासी समुदाय को सम्मान दिया है, जिसे पूर्ववर्ती सरकारों ने पहचान से भी वंचित रखा था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार गरीब और आदिवासी समाज के कल्याण के लिए दिन रात काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस आज भी पुरानी और कुत्सित मानसिकता में जकड़ी हुई है। जब भाजपा सरकार ने पहली बार किसी आदिवासी को राष्ट्रपति बनाने के लिए आगे किया तो कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी। कांग्रेस ने कभी आदिवासी विरासत का सम्मान नहीं किया। कांग्रेस ने तो गुरु गोविंद सिंह जैसे क्रांतिकारियों को स्वतंत्रता सेनानियों का दर्जा तक नहीं दिया था। कांग्रेस आजादी का श्रेय किसी आदिवासी को नहीं, अपने शाही परिवार को देना चाहती है। भाजपा सरकार ने गुरू गोविंद सिंह को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता सनातन धर्म को नष्ट करने की सौगंध खाकर इस चुनाव में उतरे हैं। भाजपा सरकार गरीबों के हक का पैसा सीधे गरीबों के खाते में भेज रही है। जिन्होंने गरीबों का पैसा लूटा है, अब उनके ऊपर कानून का शिकंजा भी कसा जा रहा है। परिवारवादी पार्टियों के नेताओं के पास से सैकड़ों करोड़ रुपये बरामद हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता खुलेआम भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई रोकने के लिए रैलियां कर रहे हैं। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। भ्रष्टाचार का पैसा जिस जिस तिजोरी में गया है, उसे मैं बाहर निकालकर रहूंगा। भाजपा के तीसरे कार्यकाल में देश बड़े और ऐतिहासिक फैसले ले सके, इसके लिए भाजपा को जनता का आशीर्वाद चाहिए। अंत में उन्होंने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय भाजपा प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story