तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा जीती, प्रधानमंत्री ने इसे केरल की राजनीति में निर्णायक मोड़ बताया

WhatsApp Channel Join Now
तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा जीती, प्रधानमंत्री ने इसे केरल की राजनीति में निर्णायक मोड़ बताया


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के स्थानीय निकाय चुनाव 2025 में तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का स्वागत करते हुए इसे केरल की राजनीति में “निर्णायक मोड़” बताया है। पहली बार भाजपा ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में सत्ता हासिल की है, जिसे राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम निगम में भाजपा–एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक निर्णायक मोड़ है। लोगों को विश्वास है कि राज्य की विकास आकांक्षाओं को केवल हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है। हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास के लिए काम करेगी और लोगों के ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ को बेहतर बनाएगी।”

प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “मैं सभी मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने जनता के बीच काम किया और यह शानदार परिणाम सुनिश्चित किया। आज का दिन केरल में पीढ़ियों से जमीनी स्तर पर संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के कार्य और योगदान को याद करने का है, जिनकी बदौलत यह ऐतिहासिक परिणाम संभव हो सका। हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं और हमें उन पर गर्व है।”

प्रधानमंत्री ने मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केरल भर में स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने वाले मतदाताओं के प्रति वह आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि केरल की जनता यूडीएफ और एलडीएफ से ऊब चुकी है और अच्छे शासन तथा सभी के लिए अवसरों से युक्त ‘विकसित केरल’ के निर्माण के लिए एनडीए को ही एकमात्र विकल्प के रूप में देख रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story