प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, हौसला भी बढ़ाया
नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया।
प्रधानमंत्री का भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी महासचिव बी एल संतोष सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने के बाद कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से पहली मुलाकात है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।