दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस के सभी स्टेशनों पर मोबाइल चार्जिंग के लिए मिलेगी रेंटल पॉवर बैंक की सुविधा

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस के सभी स्टेशनों पर मोबाइल चार्जिंग के लिए मिलेगी रेंटल पॉवर बैंक की सुविधा


गाजियाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के सभी स्टेशन पर मोबाइल चार्ज करने के लिए रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा देने की योजना बनाई है। अगर आपके फोन की बैट्री डिस्चार्ज होने को है या हो चुकी है, तो आपकी जरूरत को ये पॉवर-बैंक पूरा कर सकता है। आप इस पॉवर-बैंक को अपने साथ भी ले जा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए ऑटोमेटिक क्यू-आर आधारित खास मशीन स्टेशन पर इंस्टॉल की जा रही है। यह सेल्फ-मोड में संचालित होती है। इस मशीन के जरिए यात्रियों को किराए पर पॉवर-बैंक मिलेगा। फिलहाल साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर यात्रियों को रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा दी जा रही है। जल्दी ही इस सुविधा को बाकी आरआरटीएस स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा।

एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं। नमो भारत ट्रेन के संचालन और प्रबंधन का जिम्मा ‘डीबी-आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया’ कंपनी संभालती है। नमो भारत ट्रेन और आरआरटीएस स्टेशन में यात्रियों की सहूलियत और सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है। इसी कड़ी में अब आरआरटीएस स्टेशनों पर रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा शुरू की गई है।

लोग किराए पर पॉवर बैंक लेकर अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए कुछ रेंटल-प्लान हैं। आप किसी भी प्लान का चयन करके पॉवर-बैंक इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे साथ भी ले जा सकते हैं। इस्तेमाल करने के बाद किसी भी मशीन के पास इस पॉवर बैंक को वापस किया जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह ऐसी मशीनें इंस्टॉल की गई हैं, जहां पर आप इन पॉवर-बैंक को लौटा सकते हैं। अभी ये सुविधा साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर दी जा रही है, जिसे जल्द ही बाकी स्टेशनों पर शुरू करने की तैयारी है। इसके तहत कई स्टेशनों पर पॉवर-बैंक की मशीनें भी लगा दी गई हैं, बहुत जल्द इन मशीनों को निर्धारित स्थान पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा।

नमो भारत ट्रेन में यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी मिलती है। ट्रेन के प्रत्येक कोच में हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट इंस्टॉल किए गए हैं, जहां यात्री अपने फोन को चार्ज कर इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। ट्रेन के प्रीमियम कोच में मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। यात्रियों को प्रत्येक आरआरटीएस स्टेशन पर पीने के पानी एवं शौचालय की मुफ्त सुविधा मिलती है। हर रोज हिंदी एवं अंग्रेजी अखबार भी स्टेशन पर फ्री में मिलते हैं, जिसे ट्रेन में पढ़ने के लिए साथ ले जा सकते हैं। वहीं, महिला वॉशरूम में बच्चों के लिए डायपर चेंजिंग स्टेशन भी उपलब्ध है। साहिबाबाद स्टेशन पर इलेक्ट्रिक-वाहन के लिए चार्जिंग पोर्ट भी लगे हैं।

रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा फिलहाल साहिबाबाद स्टेशन के अन-पेड क्षेत्र में उपलब्ध है। ऐसे में लोगों को ट्रेन का टिकट खरीदना भी जरूरी नहीं होता है। आमजन भी स्टेशन पर आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। लोगों को इसके लिए 'ए-3 चार्ज' मोबाइल ऐप फोन में इंस्टॉल करनी होगी। फोन नंबर के आधार पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आपकी लोकेशन के हिसाब से पॉवर बैंक मशीन मिलेगी, जिसके क्यू-आर कोड को स्कैन करना होगा। पॉवर-बैंक इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग तरह के रेंटल प्लान हैं। अपनी सुविधानुसार लोग प्लान लेकर पॉवर बैंक ले जा सकते हैं। प्लान के आधार पर हर रोज भी उस पॉवर-बैंक को चार्ज पॉवर-बैंक से 'स्वैप' किया जा सकता है। ऐप पर ये भी जानकारी मिलती है कि किस मशीन में कितने पॉवर बैंक और स्लॉट बाकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story