तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने शिकागो में बीएनवाई मेलॉन के वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने शिकागो में बीएनवाई मेलॉन के वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात


नई दिल्ली, 07 सितंबर (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शिकागो में बीएनवाई मेलॉन (द बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलॉन कॉर्पोरेशन) के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। यह जानकारी शनिवार काे राज्य सूचना विभाग ने दी।

राज्य सूचना विभाग ने जारी अपनी विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस मुलाकात के दौरान बीएनवाई मेलॉन के वरिष्ठ अधिकारियों से तमिलनाडु में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। तमिलनाडु में सूचना प्रौद्योगिकी, आईटी-सक्षम सेवाओं जैसे तेजी से आगे बढ़ने वाले क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर देने के मकसद से एमके स्टालिन इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के अवसरों के लिए कई महत्वपूर्ण समझौते पर विचार किया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story