अमृतसर के मजीठा पुलिस थाने में धमाका, जांच जारी

WhatsApp Channel Join Now
अमृतसर के मजीठा पुलिस थाने में धमाका, जांच जारी


चंडीगढ़, 4 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा पुलिस थाने में बुधवार की देर रात धमाका हुआ है। धमाके के बाद आसपास के कई घरों में खिड़कियों के शीशे टूट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस धमाके से कुछ घंटे पहले दरबार साहिब परिसर में अकाली नेता सुखबीर बादल पर गोली चलाई गई थी। इससे पहले पिछले सप्ताह अमृतसर की गुरबख्श नगर चौकी में भी धमाका हुआ था। गुरबख्श नगर चौकी से पहले 24 नवंबर को जनाला पुलिस थाने के बाहर से आईईडी बरामद किया गया था।

इस बीच बुधवार की रात मजीठा पुलिस थाने में धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद आसपास के कई घरों में खिड़कियों के शीशे टूट गए। लोगों में धमाके के बाद अफरातफरी मच गई। लोग पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए तो पुलिस ने दरवाजे बंद करके उन्हें वहां से दूर किया। धमाके की सूचना मिलते ही डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही देररात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मजीठा पहुंचे। पुलिस थाने के बाहर सुरक्षा कर्मियों को तैनात करके दरवाजे बंद कर दिये गए। अमृतसर देहाती के एसएसपी चरणजीत सिंह ने दावा किया कि पुलिस थाने में खड़ी एक पुरानी कार में धमाका हुआ है। जांच की जा रही है। अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story