मिजोरम विस चुनाव : दोपहर एक बजे तक 51.71 प्रतिशत मतदान

WhatsApp Channel Join Now
मिजोरम विस चुनाव : दोपहर एक बजे तक 51.71 प्रतिशत मतदान


आइजोल, 7 नवंबर (हि.स.)। मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग से जारी सूचना के अनुसार राज्य में दोपहर एक बजे तक 51.71 प्रतिशत मतदान हो चुका है। राज्य में मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है।

दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक मतदान ख्वाजवाल 60.20 और सेरचीप में 60-37 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा अन्य प्रमुख विधानसभा क्षेत्र आइजोल में 45.99 प्रतिशत, चाम्फाई में 57.60, हनहथियार में 58.00, ख्वाजवाल में 60.20, कोलाशिव में 54.52, लंगतलाई में 59.31, लुंगलेई में 50.92, ममित में 54.54, साइत्वाल में 51.39, शेरचीप में 60.37, और शियाहा में 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। मिजोरम विधानसभा चुनाव में 8.57 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। मिजोरम में 1276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ है और यह शाम चार बजे तक चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद//सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story