स्मृति ईरानी गईं मक्का-मदीना, मुसलमानों के दूसरे पवित्र स्थल मस्जिद-ए-नबवी का दौरा किया
- मस्जिद-ए-नबवी के बाद स्मृति ईरानी मस्जिद कुबा गईं और पवित्र जमजम का पानी पिया
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। सऊदी अरब सरकार और भारत सरकार के बीच हज यात्रा-2024 के समझौते के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी सोमवार को जेद्दा से मेट्रो के जरिए मदीना-मुनव्वरा पहुंचीं। उन्होंने मक्का स्थित काबा के बाद मुसलमानों के दूसरे सबसे पवित्र स्थल माने जाने वाले मस्जिद-ए-नबवी का दौरा भी किया। इस मौके पर उनके साथ हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के सीईओ लियाकत अली अफाकी भी मौजूद थे।
अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय स्मृति ईरानी सऊदी अरब सरकार के जरिए आयोजित होने वाली हज-उमरा कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए इस वक्त सऊदी अरब में हैं। हज कमेटी के सीईओ लियाकत अली अफाकी ने बताया कि मदीना मेट्रो स्टेशन पर भारतीय उमरा यात्रियों ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ ईरानी का स्वागत किया। सेल्फी फोटो ली और वीडियोग्राफी भी की। केंद्रीय मंत्री ने भी वहां पर मौजूद तमाम लोगों से खुशगवार माहौल में मुलाकात करके उनका शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने बताया कि ईरानी ने सबसे पहले मस्जिद-ए-नबवी का दौरा किया और वहां पर भी हिंदुस्तानी उमरा यात्रियों ने उनका दिल की गहराइयों से स्वागत किया और उन्हें बहुत देर तक घेरे रखा। इसके बाद ईरानी ओहद के पहाड़ों पर गईं, जहां दुनिया के तमाम देश से आने वाले उमरा यात्रियों ने स्वागत किया और उन्होंने फोटो और वीडियो ग्राफी की।
मस्जिद-ए-नबवी के बाद ईरानी मस्जिद कुबा गईं और पवित्र जमजम का पानी पिया। इस मौके पर सऊदी अरब में स्थित भारतीय राजदूत डॉ. सोहेल एजाज खान ने ईरानी को तीनों पवित्र स्थानों के बारे में ऐतिहासिक प्रमाणों के माध्यम से जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने भारतीय हज यात्रियों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न जानकारियां भी साझा कीं और होटलों का भी निरीक्षण किया, जहां हज यात्रियों को ठहरने के लिए इंतजाम किया जाना है। इस मौके पर विदेश मंत्रालय, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय सहित दूतावास के अधिकारी भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।