भारत जल सप्ताह और प्रदर्शनी में पंचायती राज मंत्रालय भी भाग लेगा
नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। आठवां भारत जल सप्ताह और प्रदर्शनी 17 से 20 सितंबर 2024 तक भारत मंडपम, हॉल नंबर 12ए, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है। इसमें पंचायती राज मंत्रालय भी भाग लेगा। पंचायती राज मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार मंत्रालय की प्रदर्शनी के स्टॉलाें पर देश भर की ग्राम पंचायतों द्वारा जल प्रबंधन में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की कोठार ग्राम पंचायत है, जहां पानी इकट्ठा करने के लिए एक पहाड़ की तलहटी में पानी की टंकी बनाई गई है, जिसे बाद में पंप हाउस के माध्यम से आस-पास के गांवों में वितरित किया जाता है। मंत्रालय के अनुसार इसके अतिरिक्त, मणिपुर की नौ ग्राम पंचायत द्वारा वाटर एटीएम कियोस्क की स्थापना के माध्यम से ग्रामीणों को आरओ व पानी की आपूर्ति करने के अभिनव दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।