भारी उद्योग मंत्रालय को स्क्रैप के निपटारे से हुई 4.66 करोड़ रुपये की आय
नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। भारी उद्योग मंत्रालय ने स्वच्छता अभियान के तहत स्क्रैप और अन्य अनावश्यक सामग्री के निपटारे के बाद 21 लाख वर्गफुट जगह खाली कराई। मंत्रालय ने स्क्रैप के निपटारे से 4.66 करोड़ रुपये से अधिक की आय की है।
भारी उद्योग मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण और स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकार में लंबित मामलों को कम करने के मिशन से प्रेरणा लेकर 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान 3.0 शुरू किया। अभियान अवधि में लंबित मामलों के निपटान, बेहतर स्थान प्रबंधन और निर्माण के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने पर जोर दिया।
मंत्रालय ने कहा कि स्वच्छता पर अपना विशेष अभियान 3.0 सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अभियान मंत्रालय के भीतर और देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) और स्वायत्त निकायों (एबी) में चलाया गया था। अभियान अवधि के दौरान सफाई के लिए लक्ष्यों की पहचान करने के लिए अभियान का प्रारंभिक चरण 15 सितंबर से शुरु हुआ था। इस दौरान विशेष ध्यान इस बात पर दिया गया कि कार्यालयों में जगहों को खाली कराया जाए और कार्यस्थल अनुभव को बढ़ाया जाए।
विशेष अभियान के प्रारंभिक चरण की शुरुआत के बाद से मंत्रालय ने अपने सीपीएसई और एबी के साथ मिलकर देश भर में स्वच्छता स्थलों की पहचान की। मंत्रालय ने कहा कि उम्मीद की गई थी कि अभियान के दौरान लगभग 20 लाख वर्ग फुट जगह खाली होगी। इसके साथ ही समीक्षा के लिए 76,600 से अधिक भौतिक फाइलों की पहचान की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।