शिक्षा मंत्रालय देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में 'मेरा पहला वोट देश के लिए' कार्यक्रम आयोजित करेगा
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। शिक्षा मंत्रालय चुनावों में युवाओं की सार्वभौमिक प्रबुद्ध भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 28 फरवरी से 6 मार्च तक ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ का आयोजन करेगा।
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को देश के युवाओं से अपनी आवाज उठाने का आग्रह किया। उन्होंने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए युवाओं और पहली बार मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रकाश डाला। मंत्री ने बताया कि उन्होंने देश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को 28 फरवरी से 6 मार्च तक अपने परिसरों में व्यापक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया है, ताकि हमारी युवा शक्ति को प्रेरित किया जा सके। उन्हें मतदान के मूल्य, सूचित विकल्प बनाने और चुनावी प्रक्रियाओं में भाग लेने पर जोर दिया जा सके। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को बाहर आकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना और राष्ट्र की व्यापक भलाई के लिए मतदान के महत्व को बताना है। यह पहल दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावों के महत्व और मतदान के गौरव का प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि देश भर के उच्च शैक्षणिक संस्थान इस पहल में भाग लेंगे। विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, एचईआई में निर्दिष्ट स्थानों की पहचान की जाएगी, जहां मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां संबंधित संस्थानों द्वारा की जाएंगी। इस पहल में ऑन-ग्राउंड फिजिकल इवेंट और एमवाईजीओवी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं दोनों देखी जाएंगी। सामग्री निर्माण में अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए ब्लॉग लेखन, पॉडकास्ट, वाद-विवाद, निबंध लेखन, क्विज़, एक्सटेम्पोर, बैटल ऑफ़ बैंड्स आदि प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मतदान के मूल्य, चुनावी प्रक्रिया को समझने आदि पर जोर देने वाली इंटरैक्टिव कार्यशालाएं और सेमिनार भी संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, अभियान युवाओं को चुनावी प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/pledge/ पर मतदाता को प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्हें वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। एनएसएस और उसके वॉलंटियर शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे, व्यापक प्रसार के लिए गतिविधियों को 'माई गॉव' पोर्टल पर प्रलेखित किया जाएगा। अभियान में शिक्षण संस्थान क्लब भी भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।