केंद्र सरकार ने कैप्टन गिल को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

केंद्र सरकार ने कैप्टन गिल को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
WhatsApp Channel Join Now


केंद्र सरकार ने कैप्टन गिल को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित


-भ्रष्टाचार के मामले में चल रही जांच के बाद उठाया कदम

नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) में डायरेक्टोरेट ऑफ एयरोस्पोर्ट्स कैप्टन अनिल गिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार का यह फैसला कैप्टन गिल के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक आरोप की चल रही जांच को लेकर आया है।

दरअसल, डीजीसीए में फ्लाइंग एंड ट्रेनिंग डिवीजन (डीएफटी) के पूर्व निदेशक कैप्टन अनिल गिल पर फ्लाइंग स्कूलों से रिश्वत के रूप में तीन विमान प्राप्त करने को लेकर अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप है।इसी मामले की जांच के लिए डीजीसीए ने विजिलेंस कमेटी गठित की, जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने निलंबन का कदम उठाया।

वहीं, सरकार के इस सख्त कदम के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी मामले में हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। ऐसे किसी भी मामले में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story