केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर गुरुवार को बेंगलुरु टेक समिट में लेंगे भाग
नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर गुरुवार को बेंगलुरु पैलेस में बेंगलुरु टेक समिट-2023 के 26वें संस्करण में भाग लेंगे। बुधवार से शुक्रवार तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 30 से अधिक देशों की भागीदारी होगी, जिसमें 400 डोमेन विशेषज्ञ शामिल होंगे।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक तीन हजार से अधिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 350 उद्यमी अपने स्टार्टअप का प्रदर्शन करेंगे और युवा शोधकर्ताओं द्वारा 100 बायो पोस्टर प्रस्तुत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम कर्नाटक सरकार और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया की सह मेजबानी में आयोजित होता है। टेक समिट के पहले संस्करण का उद्घाटन 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।