भारी बारिश ने मंत्री सहित सात विधायकों को रेलवे पटरी पर चलने को किया मजबूर

WhatsApp Channel Join Now
भारी बारिश ने मंत्री सहित सात विधायकों को रेलवे पटरी पर चलने को किया मजबूर


मुंबई, 08 जुलाई (हि. स.)। मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में हो रही भारी बारिश ने मंत्री अनिल पाटिल सहित सात विधायकों को आखिर रेलवे पटरी पर चलने के लिए मजबूर कर दिया। यह सभी नागपुर से मुंबई वर्षाकालीन सत्र में शामिल होने के लिए आ रहे थे। रविवार को रात में इन विधायकों और मंत्री ने विदर्भ एक्सप्रेस और दुरांतो एक्सप्रेस से अपने सफर की शुरुआत की थी। लेकिन रविवार रात से शुरु हो बारिश की वजह से कई जगह रेल पटरी पानी में डूब गईं। इससे पुणे से मुंबई जाने वाली छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं और विदर्भ एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस कई घंटों से एकही जगह खड़ी रहीं। इससे परेशान मंत्री अनिल पाटिल सहित सात विधायक अपने सहायकों सहित ट्रेन से उतर गए और रेलवे ट्रेक पर काफी दूर चलने के बाद सडक़ मार्ग से किसी तरह मुंबई पहुंचे। हालांकि आज बारिश की वजह से विधान सभा का कामकाज एक बजे ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया ।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story