रेल राज्य मंत्री सोमन्ना कल बेंगलुरु में रेल परियोजनाओं का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे
नई दिल्ली, 08 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना कल बेंगलुरु में प्रमुख रेल पहलों और बीएसआरबी परियोजनाओं का व्यापक निरीक्षण और समीक्षा करेंगे।
रेल राज्य मंत्री बेंगलुरु के येलहंका में रेल व्हील फैक्टरी (आरडब्ल्यूएफ) के निरीक्षण और समीक्षा की निगरानी करेंगे। यात्रा के दौरान सोमन्ना फैक्टरी के संचालन और आवश्यक रेल घटकों के उत्पादन में प्रगति का आकलन करेंगे।
रेल मंत्रालय के अनुसार सोमन्ना बेंगलुरु के विधान सौधा में समिति कक्ष संख्या 313 में बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित करेंगे। बैठक की समीक्षा कर्नाटक सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग और बुनियादी ढांचे के मंत्री डॉ. एम.बी. पाटिल और बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना (बीएसआरपी) और बेंगलुरु में रेलवे परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी।
चर्चा का उद्देश्य परियोजना समयसीमा, विकास मील के पत्थर और उपनगरीय रेल नेटवर्क की दक्षता और पहुंच बढ़ाने के लिए रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।