उत्तराखंड में देश के सबसे बड़े बिजली स्टोरेज प्लांट की तीसरी यूनिट शुरू

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में देश के सबसे बड़े बिजली स्टोरेज प्लांट की तीसरी यूनिट शुरू


नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। बिजली कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने उत्तराखंड के टिहरी में बने अपने 1000 मेगावॉट वाले 'टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट' (पीएसपी) की तीसरी यूनिट (250 मेगावॉट) को सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। इसका उद्घाटन केंद्रीय विद्युत तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को वर्चुअल तरीके से किया।

इस मौके पर उनके साथ, केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक और उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सिपन कुमार गर्ग, केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

मनोहर लाल ने कहा, “बिजली की खपत लगातार बढ़ने के साथ, पीएसपी जैसे स्टोरेज एसेट चौबीसों घंटे विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए बहुत ज़रूरी हैं। 1000 मेगावाट का टिहरी पीएसपी, जिसकी तीनों यूनिटें अब पूरी तरह से चालू हो रहीं हैं, एक मज़बूत और भरोसेमंद पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का उदाहरण है और वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत' के विज़न को साकार करने में योगदान दे रहा है।”

टीएचडीसी के सीएमडी सिपन कुमार गर्ग ने बताया कि इस यूनिट के शुरू होने से ग्रिड को अतिरिक्त 750 मेगावाट बिजली उत्पादन और 750 मेगावाट पंपिंग क्षमता मिलेगी। इस प्लांट की क्षमता लगभग 80 प्रतिशत है, जो टेक्नोलॉजी की मज़बूती को दिखाता है।

टिहरी का यह प्लांट अब सिर्फ़ देश का सबसे बड़ा पंप स्टोरेज प्लांट ही नहीं, बल्कि पहला 'वेरिएबल स्पीड' वाला पीएसपी भी है, जो ग्रिड की ज़रूरतों के हिसाब से अपनी स्पीड कम या ज़्यादा कर सकता है। यह आज की बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है। इसके अलावा, पहली और दूसरी यूनिट पहले ही जून और जुलाई 2025 में चालू हो चुकी थीं और अब तीसरी यूनिट शुरू होने से यह 1000 मेगावॉट का प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ तैयार हो गया है।

यह प्लांट बिजली को 'स्टोर' करने का काम करेगा। जैसे-जैसे देश में सोलर और पवन ऊर्जा बढ़ रही है, उसकी अस्थिरता को संभालने के लिए ऐसे स्टोरेज प्लांट 'बैटरी' का काम करते हैं ताकि 24 घंटे बिजली की सप्लाई होती रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story