भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री शाह की आज झारखंड और पश्चिम बंगाल में चार जगह जनसभा
नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज दो राज्यों के चुनाव दौरे पर रहेंगे। वो सबसे पहले झारखंड की प्रतिष्ठित सीट खूंटी में जनसभा करेंगे। यहां से वो पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। भाजपा ने वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। शाह इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रात-दिन एक कर रहे हैं।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार शाह आज सबसे पहले चुनाव प्रचार की शुरुआत झारखंड से करेंगे। वो दोपहर 12 बजे खूंटी लोकसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमित शाह मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा को जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील करेंगे। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी अर्जुन मुंडा के पक्ष में आज सिमडेगा में जनसभा करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में राणाघाट, बीरभूम और आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में तीन जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वो सबसे पहले राणाघाट लोकसभा क्षेत्र के नादिया में मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवार को जिताकर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने का आग्रह करेंगे। यह जनसभा दोपहर तीन बजे होगी। इसके बाद उनकी जनसभा बीरभूम लोकसभा क्षेत्र के बीरभूम में शाम साढ़े चार बजे होनी है। आखिर में वो आसनसोल के रानीगंज में शाम साढ़े पांच बजे मतदाताओं को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।