साइबर सुरक्षित भारत हमारी प्राथमिकता : राय
नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि साइबर सुरक्षित भारत हमारी प्राथमिकता है। इस दिशा में केन्द्र सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
राय ने बुधवार को राज्यसभा में पूछे गए एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षित भारत का निर्माण करना गृह मंत्रालय की एक सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश में किसी भी ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत गृह मंत्रालय की ओर से जारी नंबर “1930” पर की जा सकती है।
राय ने कहा कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) देश में साइबर अपराध से समन्वित और व्यापक तरीके से निपटने के लिए गृह मंत्रालय की एक पहल है। आई4सी, गृह मंत्रालय ने अपने वर्टिकल नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (एनसीटीएयू) के माध्यम से पिछले सप्ताह संगठित निवेश/कार्य आधारित पार्ट टाइम नौकरी देने की धोखाधड़ी में शामिल 100 से अधिक वेबसाइटों की पहचान की और उन पर अंकुश लगाने की सिफारिश की थी। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए इन वेबसाइटों को अवरुद्ध कर दिया था। ऐसे कई तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी पर आई4सी नजर रखती है और कार्रवाई करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।