मेसी के कार्यक्रम में हुई अव्यवस्था काे लेकर डीजीपी ने मानी पुलिस की गलती, मुख्य आयोजक गिरफ्तार
कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। कोलकाता के सॉल्टलेक स्थित युवाभारती स्टेडियम में लियोनेल मेसी के दौरे को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था और हिंसा के बाद पुलिस ने इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त को शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने दी।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। उन्हाेंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन दर्शकों ने टिकट खरीदे, उन्हें उनका पैसा वापस मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की तरफ से हुई लापरवाही को लेकर भी गलती स्वीकार की।
शनिवार को मेस्सी के युवाभारती स्टेडियम पहुंचते ही हालात तेजी से बिगड़ने लगे। गैलरी से दर्शक मेसी को देख नहीं पाए। आरोप है कि भारी कीमत (कई मामलों में ₹20 हजार तक) पर टिकट खरीदने के बावजूद मेस्सी, लुईस सुवारेज और रड्रिगो डी पॉल को मैदान में देखने का मौका नहीं मिला। इससे नाराज फुटबॉल प्रेमी उग्र हो गए और गैलरी की कुर्सियां तोड़कर मैदान में फेंकने लगे। बोतलें भी मैदान में फेंकी जाने लगी जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब मेसी को दोपहर 11.52 बजे स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। इसके बाद हजारों की संख्या में लोग फेंसिंग तोड़कर मैदान में घुस आए। पुलिस को हालात संभालने के लिए रैफ बुलानी पड़ी। मैदान के किनारे लगे टेंट में आग लगाने की कोशिश भी की गई। कुछ लोगों ने गोलपोस्ट के जाल फाड़ दिए और ड्रेसिंग रूम की ओर जाने वाले टनल की छत को नुकसान पहुंचाया।
स्टेडियम के बाहर भी हालात शांत नहीं रहे। ईएम बाइपास और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लाठियों का इस्तेमाल कर लोगों को हटाने की कोशिश की। गुस्साए लोग आयोजकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते नजर आए। युवाभारती की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।
पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा कि आयोजकों की लापरवाही इस पूरे घटनाक्रम की बड़ी वजह है, लेकिन पुलिस स्तर पर जो भी चूक हुई है, उसकी भी जांच की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

