प्रधानमंत्री ने किया शहीदों के गांव की मिट्टी को नमन, मिट्टी से माथे पर किया तिलक

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने किया शहीदों के गांव की मिट्टी को नमन, मिट्टी से माथे पर किया तिलक


प्रधानमंत्री ने किया शहीदों के गांव की मिट्टी को नमन, मिट्टी से माथे पर किया तिलक


नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कोने कोने से आई शहीदों के गांव की मिट्टी को न सिर्फ नमन किया बल्कि उसे माथे पर तिलक लगाया। मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में उन्होंने अपने अंदाज में युवाओं के साथ संवाद किया और उन्हें विकसित भारत की यात्रा में भागीदार बनने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

कर्तव्य पथ मौजूद युवाओं ने भी प्रधानमंत्री के हर बात पर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हामी भरी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' पोर्टल भी लॉन्च किया। माय भारत देश के युवाओं के लिए एक ही स्थान पर संपूर्ण-सरकारी मंच के रूप में सेवा करने के लिए एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया गया है। देश के प्रत्येक युवा को समान अवसर प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है ताकि वे 'विकसित भारत' के निर्माण में योगदान दे सकें। माई भारत का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन एजेंट और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ उन्हें सरकार और नागरिकों के बीच 'युवा सेतु' के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाना है। इस अर्थ में, 'मेरा भारत' देश में 'युवा नेतृत्व विकास' को एक प्रोत्साहन देगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story