संसद सदस्यों ने डा. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, संसद के सदस्यों, पूर्व सदस्यों और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने आज संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव क्रमशः उत्पल कुमार सिंह और पीसी मोदी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित डा. राजेन्द्र प्रसाद के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई ।
डा. राजेन्द्र प्रसाद के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डा. एस. राधाकृष्णन ने 5 मई, 1964 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप
/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।