मेघालय के मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात, बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर हुई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
मेघालय के मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात, बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर हुई चर्चा


नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे बांग्लादेश के घटनाक्रम तथा उसके पूर्वोत्तर पर पड़ने वाले असर पर चर्चा की।

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय ने मुलाकात की जानकारी देते हुए एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की।

वहीं कॉनराड संगमा ने एक्स पर मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि आज बांग्लादेश में चल रही स्थिति और पूर्वोत्तर पर इसके प्रभाव की समीक्षा की। बैठक के दौरान हमारे लोगों की चिंताओं और आशंकाओं को उठाया गया। केन्द्र सरकार हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करती है।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हाल ही में शेख हसीना सरकार को तख्ता पलट का सामना करना पड़ा है, जिससे वहां के हालात चिंतानजक हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story