मेघालय सरकार ने बांग्लादेश से 405 लोगों को दावकी के रास्ते निकाला

WhatsApp Channel Join Now
मेघालय सरकार ने बांग्लादेश से 405 लोगों को दावकी के रास्ते निकाला


शिलांग, 19 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बढ़ने के मद्देनजर मेघालय सरकार ने गुरुवार और शुक्रवार को दो दिनों में 405 छात्रों को सफलतापूर्वक निकाला।

मेघालय सरकार ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश उच्चायोग, ढाका और चटगांव में भारतीय उच्चायोग, दावकी में लैंडपोर्ट अथॉरिटी और एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की सहायता से यह निकासी संभव हो सकी है। इन 405 छात्रों में से 80 मेघालय से और 131 भारत के अन्य राज्यों से हैं, जबकि 249 छात्र नेपाल से और 8 भूटान से हैं। इसके अलावा 4 पर्यटकों को भी निकाला गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story