विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के घटक दलों की बैठक शाम को
नई दिल्ली, 5 जून (हि.स.)। विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए के घटक दलों की बैठक बुधवार शाम 06 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित की गई है। लोकसभा चुनाव के परिणामों से उत्साहित विपक्ष अपनी अगली रणनीति पर मंथन करेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि चुनाव नतीजों और उसके बाद की रणनीति पर चर्चा के लिए आईएनडीआईए के घटक दलों के नेता आज शाम 6 बजे 10, राजाजी मार्ग पर बैठक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आईएनडीआईए को 235 सीटें मिलीं हैं। विपक्ष इस बैठक में सरकार बनाने अथवा विपक्ष में बैठने को लेकर भी फैसला ले सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।