केंद्रीय मंत्री खट्टर के साथ पूर्वोत्तर के शहरी विकास मंत्रियों की बैठक
गुवाहाटी, 09 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय विद्युत और आवास तथा शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ आज पूर्वोत्तर के शहरी विकास मंत्रियों की बैठक गुवाहाटी के एक निजी होटल में हुई। बैठक के बाद सोशल मीडिया के जरिए असम के शहरी विकास आदि मामलों के मंत्री अशोक सिंघल ने कहा, मुझे आज गुवाहाटी में केंद्रीय विद्युत और आवास तथा शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र के शहरी विकास मंत्रियों की बैठक में भाग लेकर प्रसन्नता हो रही है।
यह अनुमान लगाया गया है कि 2047 तक भारत की लगभग आधी आबादी शहरी क्षेत्रों में रहेगी और इसलिए, हमारे प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के सक्रिय विकास कार्यक्रम द्वारा निर्देशित, असम के साथ-साथ शेष पूर्वोत्तर तेजी से शहरीकरण के कगार पर है।
आज की बैठक में पूर्वोत्तर में शहरों के विकास में तेजी लाने और शहरी बुनियादी ढांचे के सतत विकास के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण पहलों और कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री ने हमारे पूर्वोत्तर को अष्टलक्ष्मी कहा है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में, हम अपने शहरों के तेजी से विकास, हमारे लोगों के सतत सामाजिक-आर्थिक विकास और एक आधुनिक, आत्मनिर्भर और विकसित असम और एक विकसित उत्तर-पूर्व के निर्माण की दिशा में अथक रूप से काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।