लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा ने की अहम बैठक
नई दिल्ली, 3 जून (हि.स.)।लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जश्न मनाने की तैयारियों में लग गई है। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी के नेताओं की अहम समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मांडविया, महासचिव बीएल संतोष, विनोद तावड़े सहित कई नेता मौजूद थे।
बैठक के बाद भाजपा नेता विनोद तावड़े ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बैठक में मतगणना और चुनाव की समीक्षा की गई। देशभर के काउंटिंग सेंटरों पर कार्यकर्ताओं की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि वोटिंग कम क्यों रही, इस पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।