कतर से सात भारतीय पूर्व नौसेनिकों की वतन वापसी पर भाजपा ने जताई खुशी

कतर से सात भारतीय पूर्व नौसेनिकों की वतन वापसी पर भाजपा ने जताई खुशी
WhatsApp Channel Join Now
कतर से सात भारतीय पूर्व नौसेनिकों की वतन वापसी पर भाजपा ने जताई खुशी


नई दिल्ली, 12 फ़रवरी (हि.स.)। कतर से भारतीय नौसेना के आठ कर्मियों की रिहाई पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में यह भारत सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत है।

सोमवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस रिहाई में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप से मदद मिली। कतर के अमीर का आभार जताते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि रिहा किए गए आठ भारतीयों में से सात भारत लौट आए हैं। उनके सकुशल लौटने पर उनके परिवार वालों के साथ पूरा देश खुश है।

उल्लेखनीय है कि नौसेना के पूर्व कर्मियों को 26 अक्टूबर को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। खाड़ी देश की अपीलीय अदालत ने 28 दिसंबर को मृत्युदंड को कम कर दिया था और पूर्व नौसैन्य कर्मियों को अलग-अलग अवधि के लिए जेल की सजा सुनाई थी। निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले भारतीय नागरिकों को जासूसी के एक कथित मामले में अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story