मीनाक्षी लेखी ने बांसुरी स्वराज को उनके चुनाव अभियान के लिए सहयोग का दिया आश्वासन
नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नई दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मार्गदर्शन के लिए एक शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद लिया। लेखी ने बांसुरी स्वराज को उनके उम्मीदवारी पर बधाई दी और उनके चुनाव अभियान में सभी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमारी पार्टी एक कैडर आधारित पार्टी है, जो चुनाव को उम्मीदवार के चेहरे पर नहीं, बल्कि कैडरों की ताकत पर लड़ती है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।