नीट-पीजी 2024 परीक्षा के पेपर लीक होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टें झूठी और भ्रामक हैं : एनबीईएमएस
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। एनबीईएमएस ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सोशल मीडिया पर नीट-पीजी 2024 परीक्षा के संभावित पेपर लीक का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसी रिपोर्ट्स झूठी और भ्रामक हैं।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) के संज्ञान में आया है कि कुछ बेईमान एजेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टेलीग्राम मैसेंजर के माध्यम से झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं। धोखेबाज़ लोग बड़ी रकम के बदले आगामी नीट-पीदी 2024 परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का भी दावा कर रहे हैं।
यह स्पष्ट किया जाता है कि एनबीईएमएस ने पहले ही ऐसे धोखेबाजों और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली है, जो नीट-पीजी 2024 के प्रश्न उपलब्ध कराने के नाम पर नीट-पीजी उम्मीदवारों को काफी बड़ी रकम के लिए बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
एनबीईएमएस वर्तमान नोटिस के द्वारा, “नीट-पीजी लीक सामग्री” शीर्षक वाले टेलीग्राम चैनल द्वारा किए गए ऐसे झूठे दावों का खंडन करता है और नीट-पीजी 2024 के आवेदकों को आगाह करता है कि वे ऐसे बेईमान तत्वों के बहकावे में न आएं और गुमराह न हों जो आगामी नीट-पीजी 2024 के प्रश्नों तक पहुंच का दावा करके उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त किया जाता है कि नीट-पीजी 2024 के प्रश्न पत्र अभी तक एनबीईएमएस द्वारा तैयार नहीं किए गए हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए पेपर लीक के दावे फर्जी हैं।
यह भी सलाह दी जाती है कि ऐसी किसी भी गतिविधि में किसी की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता या तथ्यों की पुष्टि किए बिना अफवाहों को प्रकाशित व फैलाने पर एनबीईएमएस द्वारा उचित तरीके से निपटा जाएगा।
यदि उम्मीदवारों से ऐसे किसी भी बेईमान एजेंट व दलाल द्वारा किसी भी तरह के अनुचित पक्ष का वादा करते हुए, किसी भी नकली ईमेल, एसएमएस या टेलीफोन कॉल या जाली दस्तावेजों या व्यक्तिगत रूप से या सोशल मीडिया के माध्यम से एनबीईएमएस परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का वादा किया जाता है, तो इसकी सूचना एनबीईएमएस को इसके संचार वेब पोर्टल: https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main के माध्यम से या आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को दी जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज