विदेश मंत्री रविवार को कुवैत जायेंगे
नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 18 अगस्त को कुवैत की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से मुलाकात करेंगे। उनके कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात करने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री की यात्रा से दोनों पक्षों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक, कांसुलर और लोगों से लोगों के बीच संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने में मदद मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।