रॉयटर्स की रिपोर्ट को विदेश मंत्रालय ने बताया शरारत पूर्ण, कहा- सैन्य निर्यात पर बेदाग है भारत का ट्रैक रिकॉर्ड

WhatsApp Channel Join Now
रॉयटर्स की रिपोर्ट को विदेश मंत्रालय ने बताया शरारत पूर्ण, कहा- सैन्य निर्यात पर बेदाग है भारत का ट्रैक रिकॉर्ड


नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। भारत ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि सैन्य और दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के निर्यात पर अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुपालन का भारत का बेदाग ट्रैक रिकॉर्ड है। न्यूज़ एजेंसी ने दावा किया था कि भारत के सैन्य उत्पाद यूक्रेन तक पहुंच रहे हैं जो इस समय रूस के साथ संघर्षरत है।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि रॉयटर्स की रिपोर्ट अटकलबाजी और भ्रामक है। इसमें भारत द्वारा उल्लंघन का संकेत दिया गया है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है और इसलिए यह गलत और शरारतपूर्ण है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत अपने रक्षा निर्यात को परमाणु अप्रसार पर अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को ध्यान में रखते हुए और अपने स्वयं के मजबूत कानूनी और नियामक ढांचे के आधार पर कर रहा है, जिसमें अंतिम उपयोगकर्ता दायित्वों और प्रमाणन सहित प्रासंगिक मानदंडों का समग्र मूल्यांकन शामिल है।

उल्लेखनीय की रॉयटर्स एजेंसी ने दावा किया था कि भारतीय हथियार निर्माताओं द्वारा बेचे जाने वाले तोप के गोले यूरोपीय ग्राहकों द्वारा यूक्रेन भेजे जा रहे हैं और मॉस्को के विरोध के बावजूद नई दिल्ली ने इस व्यापार को रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story