विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र में होंगे भारत के अगले राजदूत
Oct 16, 2023, 20:43 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता अरिंदम बागची को जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी और वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अरिंदम बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के अगले राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश

