जाकिर नाइक को पाकिस्तान में मिला स्वागत निंदनीयः विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की पाकिस्तान यात्रा आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। विदेश मंत्रालय ने भगोड़े नाइक को वहां मिले स्वागत को निंदनीय एवं निराशाजनक बताते हुए कहा है कि पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए यह आश्चर्यजनक नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि हमने रिपोर्टें देखी हैं कि जाकिर नाइक का पाकिस्तान में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हमारे लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि एक भारतीय भगोड़े का पाकिस्तान में उच्चस्तरीय स्वागत किया गया। यह निराशाजनक और निंदनीय है लेकिन आश्चर्य की बात नहीं है।
जाकिर नाइक एक विवादित भारतीय इस्लामी उपदेशक हैं। अपने विवादित बयानों और भाषणों के कारण उनपर आतंकवाद को बढ़ावा देने और धर्मांतरण के आरोप लगे हैं। भारत में जाकिर नाइक के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें आतंकवाद के वित्तपोषण, धर्मांतरण और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप शामिल हैं।
उन्हें 2016 में भारत से भागने के बाद से भगोड़ा घोषित किया गया है। जाकिर नाइक वर्तमान में मलेशिया में रहते हैं और हाल ही में पाकिस्तान गए हैं जहां उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से भी मुलाकात की।
प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम की भारत यात्रा के दौरान भारत ने जाकिर नाइक का मुद्दा उठाया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।