निज्जर मामले में भारत के रुख में बदलाव नहींः विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के इस बयान को खारिज कर दिया है कि गुरुपतवंत सिंह पन्नू प्रकरण में अमेरिका की कार्ररवाई के बाद भारत के रुख में बदलाव आया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हमारी नीति पूर्ववत है। हमारा मानना है कि मुख्य मुद्दा कनाडा में उग्रवादी, आतंकवादी और भारत विरोधी तत्वों को गतिविधियां चलाने का अवसर दिया जा रहा है। भारत काे उम्मीद है कि कनाडा सरकार ऐसे उग्र तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी तथा उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग करने की छूट नहीं दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कनाडा प्रधानमंत्री टुड्रो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय एजेंट का हाथ होने आरोप लगाया था। हालिया बयान में उन्होंने अमेरिकी अदालत में पन्नू की कथित हत्या की साजिश के मामले में आरोप पत्र दाखिल किए जाने का हवाला देते हुए कहा था कि इस कारण भारत के रवैये में नरमी आई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पन्नू के मामले में चेक गणराज्य में गिरफ्तार भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को भारतीय दूतावास के अधिकारियों से मिलने की अनुमति दी है। भारतीय राजनयिकों ने तीन बार गुप्ता से मुलाकात की है। चेक अदालत में गुप्ता को प्रत्यर्पण के बारे में अमेरिका के अनुरोध पर सुनवाई चल रही है। मामला इस समय अपील अदालत में है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।