वेनेजुएला को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी किया यात्रा परामर्श

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। वेनेजुएला में हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए एक परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से फिलहाल परहेज करें।

परामर्श में कहा गया है कि जो भारतीय नागरिक किसी भी कारण से वर्तमान में वेनेजुएला में रह रहे हैं, वे विशेष सतर्कता बरतें। उन्हें सलाह दी गई है कि अपनी आवाजाही सीमित रखें और स्थानीय हालात पर लगातार नजर बनाए रखें।

विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर भारतीय नागरिक कराकस स्थित भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करें। इसके लिए दूतावास का ई-मेल आईडी cons.caracas@mea.gov.in

और आपातकालीन फोन नंबर +58-412-9584288 (व्हाट्सएप कॉल के लिए भी उपलब्ध) जारी किया गया है।

मंत्रालय ने कहा है कि दूतावास लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिकों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story