भारत ने इजराइल-लेबनान सीमा की सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने लेबनान की ब्लू लाइन पर बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए जाने चाहिए थे।
ब्लू लाइन लेबनान को इज़राइल और गोलान हाइट्स से विभाजित करने वाली एक सीमांकन रेखा है। लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के अनुसार इजराइली बलों ने गुरुवार सुबह लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर गोलीबारी की। यह मिशन सुरक्षा परिषद द्वारा निर्देशित दोनों देशों के बीच ब्लू लाइन पर काम कर रहा है, जिस पर वे गश्त करते हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि हम ब्लू लाइन पर बिगड़ती सुरक्षा स्थिति से चिंतित हैं। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र परिसर पर किसी तरह से हमला नहीं करने की नीति का सभी को सम्मान करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा और उन्हें अपना काम करने देने की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय किए जाने चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।