पाकिस्तान के ईरान पर किए हमले पर विदेश मंत्रालय ने नहीं की कोई टिप्पणी

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान के ईरान पर किए हमले पर विदेश मंत्रालय ने नहीं की कोई टिप्पणी


नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने ईरान के हमले के बाद पाकिस्तान के जवाब में किए गए हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयासवाल ने कहा कि उन्हें इसपर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। वहीं कल भारत ने ईरान के पाकिस्तान पर किए हमले को दो पक्षों के बीच का विषय बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि आतंकवाद के प्रति भारत का जीरो टॉलरेंस है और भारत आत्मरक्षा में देशों की ओर से की गई कार्रवाई को समझता है।

उल्लेखनीय है कि देश के भीतर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद आज पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में ईरान में कथित आतंकी ठिकाने पर हमला किया। इसमें नौ लोग मारे गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story