दिनेश भाटिया ब्राजील में राजदूत और जी बालसुब्रमण्यम मालदीव में राजदूत नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
दिनेश भाटिया ब्राजील में राजदूत और जी बालसुब्रमण्यम मालदीव में राजदूत नियुक्त


दिनेश भाटिया ब्राजील में राजदूत और जी बालसुब्रमण्यम मालदीव में राजदूत नियुक्त


नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। अर्जेंटीना में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया को ब्राजील का राजदूत नियुक्त किया गया है और नाइजीरिया में भारत के उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम को मालदीव में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। भाटिया 1992 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए और उन्हें एलबीएसएनएए, मसूरी और विदेश सेवा संस्थान, नई दिल्ली में प्रशिक्षित किया गया। वह नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने 21 अगस्त 2019 को उरुग्वे और पराग्वे (फरवरी 2022 तक) के साथ अर्जेंटीना में राजदूत का पदभार ग्रहण किया। वे टोरंटो में भारत के महावाणिज्यदूत रहे। कोटे डी आइवर, गिनी और लाइबेरिया में राजदूत रहे। उन्होंने मैड्रिड, काठमांडू और कुवैत सहित विदेशों में विभिन्न भारतीय मिशनों में भी काम किया।

जी बालासुब्रमण्यम 1998 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए। वर्तमान में नाइजीरिया के उच्चायुक्त को मालदीव गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर बालासुब्रमण्यम ने बैंकॉक और मॉस्को में मिशन के उप प्रमुख सहित मॉस्को, दुशांबे, वाशिंगटन डीसी और बैंकॉक में भारतीय मिशनों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। मंत्रालय में, वह पाकिस्तान पर डेस्क अधिकारी, संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) और संयुक्त सचिव (प्रशासन) रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story