आरक्षण विरोधी प्रक्रियाओं को हर स्तर पर रोक लगाने की जरूरतः मायावती

WhatsApp Channel Join Now
आरक्षण विरोधी प्रक्रियाओं को हर स्तर पर रोक लगाने की जरूरतः मायावती


लखनऊ, 20 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव एवं उप सचिव स्तर के 45 पदों पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों (गैर आईएएस) की नियुक्ति को लेकर जारी विज्ञापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के बाद यूपीएसएसी द्वारा रोक लगाने के निर्णय पर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मायावती ने कहा कि आरक्षण विरोधी प्रक्रियाओं को हर स्तर पर रोक लगाने की जरूरत है।

मायावती ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में कहा कि केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव व उप सचिव आदि के उच्च पदों पर आरक्षण सहित सामान्य प्रक्रिया से प्रमोशन व बहाली के बजाय भारी वेतन पर बाहर के लोगों की लेटरल नियुक्ति की प्रक्रिया बसपा के विरोध के बाद आज रद्द कर दी गयी, लेकिन ऐसे सभी आरक्षण विरोधी प्रक्रियाओं को हर स्तर पर रोक लगाने की जरूरत।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story