देश की जीडीपी पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत: मायावती
लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए देश के वार्षिक घरेलू उत्पादन (जीडीपी) को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं।मायावती ने बुधवार को एक्स पोस्ट में कहा कि आज की प्रमुख खबरों में एक महत्वपूर्ण खबर यह है कि चार वर्षों में सबसे कम 6.4 प्रतिशत रह सकती है विकास दर। इसको लेकर अगर कोई वास्तव में दुखी है तो वह देश के गरीब एवं मेहनतकश समाज के लाोग हैं। जो अपनी बदहाल जिन्दगी जीने के बावजूद देश के बारे में कुछ भी अहित सुनने को तैयार नहीं।मायावती ने लिखा है कि विश्व बाजार में रुपये के लगातार हो रहे अवमूल्यन से भले ही गरीबों का सीधा संबंध ना हो, फिर भी उससे वह खुश नहीं। सरकार को चाहिए कि उन करोड़ों लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए उनकी चिंताओं पर ध्यान केंद्रित करे। -----------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक