मथुरा : हाईवे पुलिस व एसटीएफ ने पकड़े दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, 70 लाख कीमत का 240 किग्रा गांजा ट्रक से जब्त

WhatsApp Channel Join Now
मथुरा : हाईवे पुलिस व एसटीएफ ने पकड़े दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, 70 लाख कीमत का 240 किग्रा गांजा ट्रक से जब्त


मथुरा, 27 अगस्त (हि.स.)। एसटीएफ गौतमबुद्धनगर व थाना हाईवे पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भरतपुर रोड पर मुडेसी से आगे थाना हाईवे बार्डर के पास से दो अंतर्राजीय तस्करों को 240 किग्रा अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत 70 लाख के करीब है। दोनों आरोपितों के खिलाफ हाईवे थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार जेल भेजा है।

दरअसल, अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों को एसटीएफ की टीम ने मथुरा जिले के भरतपुर रोड थाना हाईवे बार्डर से साबिर पुत्र शाहबुद्दीन निवासी ग्राम वनवन थाना भिवाडी जिला अलवर, इब्राहिम पुत्र खिल्लू निवासी ग्राम किरोरी थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से कुल 240 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसटीएफ फील्ड यूनिट गौतमबुद्धनगर दीपक कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के पकड़े गए दोनों सदस्य अलग-अलग राज्य के हैं। आरोपी इब्राहिम हरियाणा के नूंह जिले का निवासी है। दूसरा आरोपी साबिर राजस्थान जिले के अलवर का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एसटीएफ की टीम आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए हाईवे पुलिस को सौंपा है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story