मथुरा : फिर हुआ जंक्शन पर हादसा, तमिलनाडु संपर्क क्रांति का ओएचई टूटी

मथुरा : फिर हुआ जंक्शन पर हादसा, तमिलनाडु संपर्क क्रांति का ओएचई टूटी
WhatsApp Channel Join Now
मथुरा : फिर हुआ जंक्शन पर हादसा, तमिलनाडु संपर्क क्रांति का ओएचई टूटी


मथुरा, 16 अप्रैल(हि.स.)। मथुरा जंक्शन पर मंगलवार तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का पेंटो फंसने से ओएचई टूट गई। ट्रेन में डीजल इंजन लगा कर उसे आगे रवाना किया गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म से निकाला गया।

जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8 पर मंगलवार की सुबह तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन 7ः17 बजे आगरा के लिए रवाना हुई तभी आगरा एंड पर किलोमीटर संख्या 351/35 पर करीब 7ः19 बजे इंजन का पेंटों ओएचई के आइसोलेट से फंसकर टूट गया। ओएचई आइसोलेट के टूटते ही ओएचई का करंट चला गया।

सूचना मिलने के तुरंत बाद स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव, ओएचई इंचार्ज विनय सिंह,आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी मय स्टाफ के मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। ट्रेन समय से गंतव्य के लिए रवाना हो इसके लिए उसमें डीजल इंजन लगा कर ट्रेन को 8ः56 बजे आगे रवाना किया गया। ओएचई टूटने के कारण प्लेटफॉर्म संख्या 8, 9 व 1 पर ट्रेन संचालन रुक गया। इन प्लेटफॉर्मों पर आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या 2,3 व 4 से निकाला गया। समय 9ः05 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर गाड़ियों का आना शुरू हुआ।

स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव ने बातया कि तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का पेंटो ओएचई के आइसोलेट में फंसकर टूट गया। ट्रेन में डीजल इंजन लगा कर उसे आगे रवाना किया गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 8, 9 व 1 पर ट्रेनों का संचालन थम गया। इन प्लेटफॉर्मों पर आने वाली ट्रेनों को 2,3 व 4 से निकाला गया। 9ः05 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story