मप्रः उज्जैन-कोटा मार्ग पर दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, चार वाहन जले

मप्रः उज्जैन-कोटा मार्ग पर दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, चार वाहन जले
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः उज्जैन-कोटा मार्ग पर दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, चार वाहन जले


आगर-मालवा, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र में उज्जैन-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डाक बंगला चौराहे पर रेस्ट हाउस के सामने शनिवार देर शाम दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान वहां खड़ा एक ट्रक और एक कार भी आग की चपेट में आ गई। चार वाहनों में लगी आग देखकर घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सामने से भिड़े दोनों ट्रक के चालकों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। इस आग में चारों वाहन चलकर खाक हो गए।

जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी फायर ब्रिगेड व जेसीबी लेकर घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान नलखेड़ा, सोयतकलां सहित जिलेभर की फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने के लिए पहुंचीं। जेसीबी से भी रेस्क्यू मिशन चलाकर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग में कुछ लोग भी फंसे हुए थे। घटना के करीब 30 मिनट बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक अमला फायर ब्रिगेड लेकर नहीं पहुंचा था। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें बहुत ज्यादा होने से कामयाबी नहीं मिली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक में आग लग गई और आग इतनी भयानक थी कि ट्रक के चालकों को बाहर निकलने तक का भी मौका नहीं मिला। घटनास्थल पर पास में खड़े आयशर वाहन और एक अन्य कार भी इन आग की लपटों में जलकर खाक हो गई। समाचार लिखे जाने तक सिर्फ एक शव निकला है। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी मिलने पर आगर एसपी विनोद कुमार सिंह और एसडीएम मिलिंद ढोके घटनस्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

सुसनेर की एसडीओपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद उसमें आग लग गई थी।। आग पर काबू पा लिया गया है। एक ट्रक से जला हुआ शव बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्ती के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story