झीरम घाटी नरसंहार मामले में मोस्ट वांटेड 19 नक्सलियों की सूची जारी

झीरम घाटी नरसंहार मामले में मोस्ट वांटेड 19 नक्सलियों की सूची जारी
WhatsApp Channel Join Now
झीरम घाटी नरसंहार मामले में मोस्ट वांटेड 19 नक्सलियों की सूची जारी


रायपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। बहुचर्चित दरभा झीरम घाटी नरसंहार मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आरोपित मोस्ट वांटेड 19 नक्सलियों की सूची जारी की है। आरोपितों की जानकारी मीडिया के माध्यम से जारी की गई है।

सूची में खूंखार नक्सली रमेश उर्फ कुम्मा दादा एवं गणेश उर्फ राजेश तिवारी पर 7-7 लाख, चार नक्सलियों पर 5 -5 लाख का इनाम घोषित है। इसमें 19 नक्सलियों पर कुल 50 लाख रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित किया है।

यह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की दूसरी लिस्ट है।इनकी सूचना देने वालों के लिए इनाम भी घोषित किया गया है। इससे पहले 21 वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी की गई थी। सूची में नम्बाला केशव राव पर 50 लाख तथा नक्सली कमांडर हिड़मा पर 25 लाख का इनाम घोषित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 25 मई 2013 में झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर हमला कर वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं सहित 32 लोगों की हत्या की थी। इनमें कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल सहित उनके बेटे, महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल और अन्य नेता व आम नागरिक शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story