पंचतत्व में विलीन हुए बलिदानी ब्रिजेश थापा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे

WhatsApp Channel Join Now
पंचतत्व में विलीन हुए बलिदानी ब्रिजेश थापा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे


दार्जिलिंग, 19 जुलाई (हि.स.)। जम्मू व कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के हमले में बलिदान हुए भारतीय सेना के कैप्टन का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। दार्जिलिंग में तिब्बती शरणार्थी केंद्र के नीचे तिब्बती समुदाय ने शहीद कैप्टन ब्रिजेश थापा को श्रद्धांजलि दी।

गुरुवार सुबह तिरंगे में लिपटे शहीद थापा के शव को रेजिमेंट के जवानों ने कंधा देकर निकाला। यहां से शव को आर्मी की गाड़ी से दार्जिलिंग के लेबॉन्ग ले जाया गया, जहां शहीद जवान के पैतृक घर में शव को रखा गया। रास्ते में दार्जिलिंग के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

उसके बाद शुक्रवार सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर शहीद के परिवार वालों के साथ सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

सोमवार शाम जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के कैप्टन ब्रिजेश थापा समेत चार जवान शहीद हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story