मणिपुर में बलिदान हुए बिहार के लाल का पार्थिव शरीर विशेष विमान से आएगा पटना
पटना, 15 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में कुकी उग्रवादियों के हमले में बिहार के मधुबनी जिले के मदनपुर प्रखंड के बांकीपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान अजय कुमार झा का बलिदान हो गया। आज शहीद के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से पटना लाया जाएगा।एयरपाेर्ट से सीधे शहीद के पार्थिव शरीर काे सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा।
शहीद के माता-पिता मधुबनी गांव में रहते हैं जबकि उनके बच्चे एवं पत्नी मुजफ्फरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में ही रहती हैं। जवान के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार, अजय कुमार झा जल्दी ही गांव आने वाले थे लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। सीआरपीएफ जवान अजय मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में कुकी उग्रवादियों के हमले में बलिदान हो गए जबकि एक अन्य जवान घायल है। घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ की टुकड़ी हमले के एक दिन पूर्व मोंगबुंग गांव में हुई गोलीबारी के सर्च ऑपरेशन में जा रही थी। इसी दौरान उग्रवादियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी चला रहे अजय कुमार झा के सिर में गोली मार दी थी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।