इतिहास के पन्नों में 15 मार्चः दुनिया में 147 साल पहले मेलबर्न में खेला गया पहला क्रिकेट टेस्ट मैच

इतिहास के पन्नों में 15 मार्चः दुनिया में 147 साल पहले मेलबर्न में खेला गया पहला क्रिकेट टेस्ट मैच
WhatsApp Channel Join Now
इतिहास के पन्नों में 15 मार्चः दुनिया में 147 साल पहले मेलबर्न में खेला गया पहला क्रिकेट टेस्ट मैच


देश-दुनिया के इतिहास में 15 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए खास है। क्योंकि आज से 147 साल पहले 15 मार्च, 1877 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था। यह टेस्ट वैसे तो ऑल इंग्लैंड विरुद्ध अ कम्बाइंड न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया इलेवन के खिलाफ खेला गया। बाद में इसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला माना गया। आज भी इसके कई रिकॉर्ड कायम हैं।

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी जेम्स लिलीवाइट और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी डेव ग्रेगरी ने की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और चार्ल्स बैनरमैन की 165 रन की पारी की बदौलत 245 रन बनाए। बैनरमैन टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका। जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 196 रन पर ही आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए ओपनर हैरी जूप ने 63 रन, हैरी चार्लवुड ने 36 रन, एलन हिल ने 35 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी खराब रही और टीम 104 रन पर ही सिमट गई। टॉम हैरोन ही सबसे ज्यादा 20 रन बना सके। इंग्लैंड को जीत के लिए 154 रन का टारगेट मिला पर इंग्लैंड की टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर सकी और 108 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच 45 रन से जीता। इस मैच का नतीजा चौथे दिन आया। उस समय पांच दिन के टेस्ट में एक दिन रेस्ट का होता था। इस तरह तीन दिन और रेस्ट डे यानी 18 मार्च के बाद 19 मार्च को मैच का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आया। खास यह भी है कि इंग्लैंड के जेम्स सदर्टन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहे। उन्होंने 49 साल 119 दिन की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेला। यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट सका है। बैनरमैन टेस्ट मैच की पहली गेंद खेलने वाले और पहला टेस्ट शतक भी लगाने वाले खिलाड़ी बने।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1892: पहली बार न्यूयॉर्क में ऑटोमैटिक बैलेट मशीन का इस्तेमाल किया गया।

1984ः पोर्ट लुई (मॉरीशस) स्थित महात्मा गांधी संस्थान में वहां के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने प्रथम अंतराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया।

1985: पहला डोमेन नाम 'सिम्बोलिक डॉट कॉम' पंजीकृत किया गया।

1997ः ईरान ने पहली बार किसी महिला राजनीतिक को विदेश में नियुक्त किया।

1999ः एल्डबजोर्ग लोवर नॉर्वे की प्रथम महिला रक्षामंत्री बनीं।

2001ःकोफी अन्नान ढाका से भारत पहुंचे। भारत-पाकिस्तान वार्ता पर जोर।

2002ः बार्सिलोना (स्पेन) में यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन शुरू।

2002ः संयुक्त राज्य अमेरिका का चौथा प्रक्षेपास्त्र रोधी परीक्षण सफल।

2003ः चीन में सत्ता नई पीढ़ी के हाथ। हू जिन्ताओं नए राष्ट्रपति बने।

2005ः सऊदी अरब के राजकुमार अलवाहिद बिन तलाल अब्दुल अजीज अलसौंद ने भारतीय राष्ट्रपति से नई दिल्ली में वार्ता की।

2008ः देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को जेल सुधार एवं मानव अधिकारों की रक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए जर्मन सम्मान 'एनीमेरी मेडिसन' के लिए चुना गया।

2008ः महात्मा गांधी की प्रतिमा इटली के पोसिलियो में स्थापित की गई। 2009ः लखनऊ ने महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता जीती। अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान अर्जुन अवार्डों गतिका जाखड़ ने लगातार सातवीं बार भारत केसरी खिताब जीतकर देश की सबसे ताकतवर महिला पहलवान बनने का गौरव प्राप्त किया।

2017ः न्यूजीलैंड ने एक कानून पारित किया। इसमें कहा कि व्हांगानुई नदी एक कानूनी व्यक्ति है। इसके जरिए नदी को संपत्ति रखने और कोर्ट में मुकदमा लगाने का हक मिला।

2019: स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग की पहल पर फ्राइडे फॉर फ्यूचर के तहत दुनियाभर में 15 लाख स्टूडेंट्स ने क्लाइमेट चेंज प्रोटेस्ट में भाग लिया।

जन्म

1874ः न्यायविद, पत्रकार और राजनीतिज्ञ सर अब्दुल कादिर।

1901ः भारत के महान् कुश्ती प्रशिक्षक और पहलवान गुरु हनुमान।

1934: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम।

1943ः भारतीय जनता पार्टी के नेता साहिब सिंह वर्मा।

1947ःतमिलनाडु के प्रसिद्ध नेता एम. थंबीदुरई।

निधन

1882ः विज्ञानवादी, दार्शनिक, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रो. थॉमस हिल ग्रीन।

1980ः आंध्र प्रदेश के पहले राज्यपाल चन्दूलाल माधवलाल त्रिवेदी।

1992ः बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और प्रसिद्ध साहित्यकार राही मासूम रजा।

2009ः भारत की प्रथम महिला विमान चालक सरला ठकराल।

2009ः भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार वर्मा मलिक।

दिवस

-विश्व उपभोक्ता दिवस।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story