मराठा आरक्षण के लिए गेवराई के भाजपा विधायक का इस्तीफा
मुंबई, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मराठा आरक्षण के लिए गेवराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक लक्ष्मण पवार ने सोमवार को अपने पद का इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेजा है।
लक्ष्मण पवार ने अपने पत्र में लिखा है कि महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण का मुद्दा कई वर्षों से लंबित है। इस मुद्दे पर समुदाय की भावनाएं बहुत आहत हैं और मैं इस मराठा आरक्षण का समर्थन करता हूं । इसी वजह से मैं मराठा आरक्षण के लिए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
इससे पहले शिवसेना शिंदे समूह के सांसद हेमंत पाटिल ने रविवार मराठा आरक्षण के लिए अपने पद का इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेज दिया था। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय से हेमंत पाटिल के इस्तीफे के बारे में आज कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संभावना जताई जा रही है कि मराठा आरक्षण के लिए और भी कई जनप्रतिनिधि इस्तीफा दे सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।