मंत्रालय में आत्महत्या की कोशिश करने वाला शख्स गिरफ्तार

मंत्रालय में आत्महत्या की कोशिश करने वाला शख्स गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मंत्रालय में आत्महत्या की कोशिश करने वाला शख्स गिरफ्तार


मुंबई, 18 मार्च (हि.स.)। मंत्रालय में सोमवार को आत्महत्या की कोशिश करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स की पहचान अरविंद बंगेरा के रूप में की गई है। मरीन ड्राईव पुलिस स्टेशन आरोपित से गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपित अरविंद बंगेरा बोरीवली इलाके का निवासी और वड़ापाव की टपरी लगाकर अपनी आजीविका चलाता है। जानकारी के अनुसार, अरविंद बंगेरा को पुलिस वड़ा पाव की टपरी लगाने नहीं दे रही थी, जिससे परेशान होकर बंगेरा ने आज मंत्रालय के ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन मंत्रालय में सुरक्षा कारणों से लगाई गई जाली की वजह से बंगेरा की आत्महत्या की कोशिश विफल हो गई। इसकी भनक लगते ही मंत्रालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बंगेरा को पकड़ लिया और उसे मरीन ड्राईव पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया। मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की टीम ने बंगेरा पर आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और उससे पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story