डॉ. मनसुख मांडविया ने की बिल गेट्स से मुलाकात
नई दिल्ली, 28 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और एनीमिया के क्षेत्र में भारत के कई प्रयासों की सराहना की। उन्होंने टीबी उन्मूलन में भारत की अग्रणी भूमिका की भी सराहना की। इस मुलाकात के समय बिल गेट्स को भीष्म आरोग्य मैत्री क्यूब भी दिखाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।